Home उत्तराखंड इस राज्य में फिर से कोरोना विस्फोट… एक दिन में 31 हजार...

इस राज्य में फिर से कोरोना विस्फोट… एक दिन में 31 हजार नए मामले…जानिए क्यों बिगड़ रहे हालात

कोरोना महामारी ने अब एक बार फिर केरल में बुरा हाल करना शुरू कर दिया है। बीते तीन महीनों में पहली बार एक दिन में कोरोना के 31 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में संक्रमण दर भी बढ़कर 19.03 फीसद हो गई है। बुधवार को दर्ज किए गए मामलों की संख्या पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 7 हजार अधिक है। इससे पहले करेल में एक दिन में 24,296 मामले सामने आए थे। वहीं, पूरे देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले मिले हैं और इस दौरान 607 लोगों की मौत भी हुई है।

चमोली गढ़वाल: एक महिला ने दूसरी महिला को बुरी तरह पीटा, मुँह से आया खून..देखिये वीडियो

पिछली बार केरल में एक दिन में 30,000 से अधिक मामले 20 मई को दर्ज किए गए थे जब भारत में दूसरी लहर अपने पीक पर थी। उस दौरान एक दिन में 30,491 नए केस दर्ज किये गए थे। वहीं पिछले 24 घंटों में 1,65,273 सैम्पल की जांच की गई और टीपीआर 19.03 प्रतिशत पाया गया। अब तक 3,06,19,046 सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है। आपको बता दें केरल में हाल ही में 21 अगस्त को ओणम पर्व मनाया गया है। ओणम उत्सव के बाद, चिकित्सा विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक हो सकता है और संक्रमण की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा… गहरी खाई में गिरी कार… दो लोगों की मौके पर ही मौत

केरल में कोरोना से बिगड़ते हालात पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन का कहना है कि केरल में स्थिति गंभीर है। राज्य, प्रसार को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करने के बजाय, राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिए महामारी का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है। मैं राज्य सरकार से आइसीएमआर दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि केरल का होम क्वारंटाइन (योजना) बुरी तरह विफल रहा है।

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल में ताऊ ने तार-तार किए रिश्ते, सात माह की गर्भवती निकली दिव्यांग नाबालिग

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here