Home उत्तराखंड नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, 8 लोगों...

नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, 8 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट विकासखंड स्थित ऊंचाकोट क्षेत्र में सोमवार की देर रात पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में सात नेपाली श्रमिकों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई, लेकिन सभी शवों को मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में दो लोग घायल हैं।

मल्लागांव के ऊंचाकोट क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है। पुलिस के अनुसार चालक के साथ नौ मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर रात करीब साढ़े दस बजे रामनगर के लिए रवाना हुए। नेपाली श्रमिकों को रामनगर से नेपाल जाना था। वाहन गांव से कुछ ही आगे बढ़ा था कि चालक ओड़ा बास्कोट गांव (नैनीताल) निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र हरीश राम संतुलन खो बैठा। रोड संकरी होने की वजह से गाड़ी करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।

बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार मृतकों में विशराम चौधरी उम्र 50 वर्ष, अनंत राम चौधरी उम्र 40 वर्ष, धीरज उम्र 45 वर्ष, विनोद चौधरी उम्र 38 वर्ष, तिलक चौधरी उम्र 45 वर्ष, उदय राम चौधरी उम्र 55 वर्ष, गोपाल उम्र 60 वर्ष और चालक ओड़ा बास्कोट गांव (नैनीताल) निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र हरीश राम शामिल हैं. घायलों में छोटू चौधरी और शांति चौधरी शामिल हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here