Home उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी प्रदेशवासियों को सौगात, उत्तराखंड के लिए...

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी प्रदेशवासियों को सौगात, उत्तराखंड के लिए दो नई ट्रेन स्वीकृत

उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्‍य एवम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तराखंड को दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। यह दो जन शताब्दी ट्रेनें टनकपुर से नई दिल्ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी। इस आशय का पत्र भी सांसद बलूनी को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेल मंत्रालय जारी कर देगा।

उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्‍य एवम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि गत 17 नवंबर 2020 को उक्त आशय का अनुरोध पत्र माननीय रेल मंत्री को प्रस्तुत किया गया था। वह केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का त्वरित निर्णय लेने के लिए आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर उत्तराखंड की रेल सेवाओं के विस्तार तथा उच्चीकरण में पीयूष गोयल ने उदारता का परिचय दिया है। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यहां के नागरिकों, विद्यार्थियों, रोगियों और नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। टनकपुर- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पिथौरागढ़ चंपावत और उधम सिंह नगर के नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी। उसी तरह कोटद्वार-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के नागरिकों को सुगम और सुविधा युक्त रेल यात्रा की सेवा प्राप्त हो सकेगी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here