Home उत्तराखंड प्रदेश की बेटी ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, UPSC की परीक्षा...

प्रदेश की बेटी ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, UPSC की परीक्षा में पाया पूरे देश में दूसरा स्थान

यूपीएससी के नतीजे घोषित होते ही राज्य लिए अच्छी खबर आई है।राज्य की राजधानी देहरादून की बेटी त्रिशला सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। त्रिशला ने यूपीएससी आईईएस की परीक्षा में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी की लहर है।

देहरादून निवासी त्रिशला सिंह को यूपीएससी परीक्षा देने का इतना मन था कि उन्होंने इसके लिए एमएनसी की नौकरी (MNC job) भी छोड़ दी। देहरादून से ही स्कूली पढ़ाई करने वाली त्रिशला ने मास्टर्स के बाद ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी। त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

त्रिशला का छोटे भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनयर हैं। त्रिशला बताती हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here