Home विदेश 15 साल बाद आ रहा मोदी का ये ख़ास दोस्त, माना जाता...

15 साल बाद आ रहा मोदी का ये ख़ास दोस्त, माना जाता है दुनियां का सबसे खतरनाक देश

आज लगभग 15 साल बाद इस देश का प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर आ रहे हैं, और ये देश भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि वो देश है जिसने पूरी दुनियां की मुस्लिम देशों की नाक में दम कर रखा है जी हाँ हम यहाँ बात कर रहे हैं बेंजामिन नेतन्याहू की जो इस वक़्त इजरायल के प्रधानमंत्री हैं। वो आज यानी 14 जनवरी से भारत दौरे पर आ रहे हैं और अगले 6 दिन यही रहने वाले हैं और 19 जनवरी को वो भारत से रवाना होंगे इस 6 दिवसीय दौरे में उनका कार्यक्रम अति व्यस्त रहने की उम्मीद है। और आज उम्मीद ये की जा रही है की जिस तरह इजरायली प्रधानमंत्री ने पिछले साल प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया था आज उसी तरह भारतीय प्रधानमंत्री भी इजरायली प्रधानमंत्री का स्वागत करने प्रोटोकॉल तोड़कर एअरपोर्ट जायेंगे।

इजरायल का डिफेन्स सिस्टम इस समय पूरी दुनियां में सबसे तकड़ा माना जाता है और वो अपने दुश्मनों को जल, थल, नभ तीनों जगह से खोजकर मार डालता है, भारत को भी इस समय ऐसे ही सिस्टम की जरुरत है और अब क्यूंकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद भारत दौरे पर हैं तो उम्मीद की जा रही है की इस दौरान डिफेंस से जुड़े काफे समझोते दोनों देशों के बीच हो सकते हैं| इजराइल को भी पिछले 70 सालों से भारत के प्रधानमंत्री का का इंतज़ार था और तब मोदी इजराइल गए थे तों इजराइल ने भारत के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया था|  इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा सौप सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू खारे पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने वाला गल-मोबाइल जीप भारत को भेंट कर सकते हैं।

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here