Home उत्तराखंड 1962 के भारत चीन युद्ध के इस वीर उत्तराखंडी सैनिक पर बन...

1962 के भारत चीन युद्ध के इस वीर उत्तराखंडी सैनिक पर बन रही बॉलीवुड फिल्म

शायद आप में से कुछ लोगों को वीर सैनिक जसवंत सिंह रावत के बारे में पता होगा और कुछ को नहीं भी तो चलिए हम पहले आपको इस उत्तराखंडी वीर सैनिक के बारे में बताते हैं। अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीन ने 17 नवम्बर 1962 को जोरदार हमला बोला था, जिसने गढ़वाल रायफल के सैनिकों को मुश्किल में डाल दिया था और जिसके कारण गढ़वाल रायफल के लगभग पूरे सैनिक मारे गये थे, सिर्फ सैनिक जसवंत सिंह रावत ने ही अलग अलग जगहों पर अपने हथियार रखे और चीन के सैनिकों पर लगातार गोलियां चलाते रहे, और चीन की सेना को लगा कि वो भारतीय सेना की एक पूरी टुकड़ी से लड़ रहे हैं न कि एक इकलोते जवान से, और जब अंत में जसवंत सिंह पकड़े गये तो उन्होंने अपनी बन्दुक से खुद को ही गोली मार दी थी और चीन सैनिक सैनिक जसवंत सिंह के सिर को काट कर अपने साथ ले जा रहे थे, पर उनकी वीरता को देख कर उन्होंने बाद में भारतीय सेना को उनका सिर लौटा दिया। और आज भी ये माना जाता है की ये वीर सैनिक बॉर्डर पर भारत की रक्षा कर रहा है इसलिए उनके कपडे हमेशा प्रेस किये जाते हैं और अब तक उन्हें सेना में प्रमोशन भी मिल रहा है।

और अब इसी सैनिक की वीरता से प्रभावित होकर बॉलीवुड ने भी उन पर एक हिंदी फिल्म बनाने की घोषणा की है, और जिसकी शूटिंग इन दिनों देहरादून जिले के जौनसार भाबर में चल भी रही है| अभिनेता गिरीश सचदेवा इस फिल्म में सैनिक जसवंत सिंह रावत का रोल प्ले कर रहे हैं और उनके साथ अधिकांश कलाकार वैराटखाई (जौनसार) पहुंच चुके हैं। गिरीश सचदेवा इससे पहले ‘दबंग-टू’, ‘रामलीला’, ‘जब तक है जान’ समेत बहुत सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनके साथ साथ ही बॉलीवुड कलाकार मुकेश तिवारी, निर्माता तरुण रावत, क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अधलखा देहरादून पहुंचे चुके हैं। ये पहला मौका है जब इस चेत्र में हिंदी फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों का यहाँ भारी तांता लगा हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here