Home उत्तराखंड उत्तराखंड की ये बहादुर बेटी विंटर ओलंपिक में लेगी हिस्सेदारी, पूरा प्रदेश...

उत्तराखंड की ये बहादुर बेटी विंटर ओलंपिक में लेगी हिस्सेदारी, पूरा प्रदेश करता है सलाम

जब तब प्रदेश के बेटियां देश और पूरी दुनियां में उत्तराखंड का नाम रोशन करती रहती हैं, और ऐसा ही एक बार फिर होने जा रहा है, क्यूंकि ये उत्तराखंड की पहली खिलाड़ी हैं जिनका चयन नार्डिक स्कीइंग के लिए हुआ है, इससे पहले भी इस बेटी ने पिछले साल 2017 में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित राष्ट्रीय नॉर्डिक स्कीइंग की पांच किमी क्रॉस कंट्री रेस में रजत पदक और दस किमी में स्वर्ण पदक हासिल किया था, और ये खिलाड़ी वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भी कांस्टेबल पद पर अपनी सेवायें देकर पहले से ही प्रदेश का मान बड़ा रही है।

जी हाँ हम यहाँ बात कर रहे हैं बहादुर बेटी पार्वती खंपा की, जो चमोली जिले के गौचर में रहती हैं और मूल रूप से वो नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली हैं और वर्तमान में  भारत तिब्बत सीमा पुलिस के औली स्थित भारतीय पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान में तैनात हैं और जहाँ वो लगातार इस खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं, और पिछले 2-3 सालों के लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही उनका चयन इस बार के विंटर ओलंपिक्स के लिए किया गया है। इधर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने कहा है कि पार्वती खंपा की रूचि शुरू से ही इस खेल में रही है, और उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्री ओलंपिक में भाग लेने की लिए भेजा गया था, और वंहा उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से ही उनका चयन किया गया है।

विंटर गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने उम्मीद जताई है की इस बार पार्वती खंपा ओलंपिक में पदक जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेगी। इस बार के विंटर ओलंपिक का आयोजन दक्षिण कोरिया के प्योंगयांग शहर में फरवरी माह में किया जाना है। इस बार पूरे उत्तराखंड की दुआएं अपनी इस बेटी पार्वती खंपा के साथ हैं जिससे की वो दमदार प्रदर्शन कर सके और पूरे देश और विश्व में उत्तराखंड का सर ऊँचा कर सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here