Home उत्तराखंड बैंक के नोटिसों से तंग आकर गरीब किसान ने की आत्महत्या, उत्तराखंड...

बैंक के नोटिसों से तंग आकर गरीब किसान ने की आत्महत्या, उत्तराखंड सरकार की किरकिरी

पहाड़ और प्रदेश का आम जन बहुत ही मजबूत इच्छाशक्ति का माना जाता है, पर अब लगता है कि उत्तराखंड को भी किसी की नजर लग गयी है वेसे तो अभी तक उत्तराखंड में इस तरह की घटनायें बहुत ही कम हुई हैं पर पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं में तेजी आयी है, जी हाँ हम यहाँ बात कर रहे हैं किसान के आत्महत्या की, क्यूंकि जहाँ एक और ये मुद्दा बाकी के पूरे देश में बहुत ही बड़ा है जिसका की हर राजनैतिक पार्टियाँ लाभ भी उठाती आ रही है, पर उत्तराखंड में ये मुद्दा हमेशा ही गौण रहा है, पर अब आगे भी ऐसा ही रहे ये कह पाना मुश्किल है, क्यूंकि इस तरह की घटनाओं में लगातार तेजी आ रही है और इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार सिस्टम ही है।

हम यहाँ बात कर रहे हैं रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शेरपुर खेलपुर निवासी सुदेश कुमार त्यागी (35) की जो कि पिछले महीने 21 दिसम्बर से गायब माना जा रहा था पर अब ठीक एक महीने बाद उसका शव नोएडा के जेवर थानांतर्गत गंगनहर से बरामद हुआ। और माना जा रहा है की गरीब किसान ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी। इसके पीछे का कारण ये है की किसान ने बैंक से कृषि कार्ड पर 3.12 लाख रुपये का ऋण कुछ समय पहले लिया था और अब वो बढ़कर करीब चार लाख हो गया था। जब पहली बार बैंक की तरफ से सुदेश कुमार त्यागी को नोटिस मिला था वो तभी से परेशान रहने लगा था, इसके अलावा भी गाँव के कुछ लोगों से उसने कर्ज ले रखा था।

पर अब गरीब किसान पर कर्ज का बोझ इतना बड़ा चुका था कि उसने तंग आकर 21 दिसम्बर को अपनी जीवनलीला समाप्त करने की ठान ली| उसकी मौत के बाद से उसका पूरा परिवार सदमे में है, और सुदेश घर का सबसे बड़ा बेटा भी था और वो अपने पीछे अपनी बीवी और दो बच्चों को  छोड़कर चला गया। अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी होना तय है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here