Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ में दिनदहाड़े तेंदुए ने 9वीं के छात्र को बनाया अपना...

उत्तराखण्ड: पहाड़ में दिनदहाड़े तेंदुए ने 9वीं के छात्र को बनाया अपना निवाला, परिवार में मचा कोहराम

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर राज्य के पौड़ी जिले से दुखद खबर आ रही है दिनों दिन गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सू के सिंगोरी में गुलदार ने गुरुवार सुबह एक किशोर को अपना निवाला बना लिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह पंकज जंगल में मवेशियों को चुगा रहा था। पंकज के साथ इस दौरान तीन अन्य छोटे बच्चे भी थे। इसी बीच घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक पंकज पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये

तभी बाकी बच्चे गांव की ओर भागे और उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते गुलदार पंकज को बुरी तरह घायल कर चुका था। ग्रामीण घायल पंकज को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल पौड़ी लाए। जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिली है कि पकंज अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। पंकज से बड़ी दो बहन हैं। पंकज विद्या मंदिर खिर्सू में कक्षा 9 का छात्र था इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here