Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: दहेज की भेंट चढ़ी पहाड़ की एक और बेटी, ढाई महीने...

रुद्रप्रयाग: दहेज की भेंट चढ़ी पहाड़ की एक और बेटी, ढाई महीने की गर्भवती थी नवविवाहिता

उत्तराखंड में दहेज लोभियों के लालच की भेंट एक बेटी और चढ़ गई है। उत्तराखंड की एक आर बेटी और नव विवाहिता को शादी के 3 महीने बाद ही अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला पालाकुराली जिला रुद्रप्रयाग का है जहाँ एक 21 साल की विवाहिता ऊषा देवी का शव जंगल में पेड़ में फंदे से लटका मिला था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसमे चौकाने वाली बात सामने आई। बता दें कि ऊषा देवी की शादी 16 जून 2020 को लॉक डाउन के दौरान ग्राम पाला कुराली जिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले अनुज सिंह पुत्र रघुवीर से हुई थी। लड़की के पिता का कहना है कि 27 सिंतबर को उनकी बेटी का उन्हें फ़ोन आया, फ़ोन पर वह रो रही थी और ससुराल पक्ष की तरफ से प्रताड़ित करे जानी की बात कह रही थी। कुछ समय बाद जब लड़की के पिता ने जब उसे फ़ोन किया तो लड़की के पति ने फ़ोन उठाकर लड़की के आत्महत्या करने की बात बताई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये

युवती ढाई महीने की गर्भवकी थी। पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ है। लड़की के पिता का कहना है कि ससुराल पक्ष लगातार लड़की को प्रताड़ित कर दहेज की मांग करता था। आरोप लगाया कि आए दिन उसे 2 लाख रुपयों की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा था, लड़की के पिता ने पैसे के लिए ससुराल पक्ष से कुछ समय मांगा था लेकिन उनकी तरफ से लड़की पर लगातार ज्यादती बढ़ती जा रही थी।  विवाहिता का पति दुबई में नौकरी करता था जो लॉक डाउन के दौरान घर आया हुआ था। वहीं लड़की के ससुर की दुगड्डा में परचून की दुकान है। लड़की के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है। वहीं लड़की के पिता ने एसडीएम से भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here