Home उत्तराखंड देवभूमि ने खोया अपना एक और लाल, पत्नी और दो बच्चों को...

देवभूमि ने खोया अपना एक और लाल, पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर चले गए लेफ्टिनेंट

देवभूमि उत्तराखण्ड ने अपना एक और लाल खो दिया है. लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल अपने पीछे पत्नी के अलावा 17 साल का बेटा और 15 साल की बेटी को छोड़ गए हैं। 17 साल का बेटा चिराग जो कि बीटेक कर रहा है और 15 साल की बेटी दिया जो कि हाईस्कूल में है…दोनों अब अपने पिता को याद कर रहे हैं। जम्मू और कश्मीर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया है। उनके निधन से सरोवर नगरी नैनीताल शोक में डूब गयी है। वे आजकल जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में पोस्टेड थे।

यह भी पढ़िये: दुखद: लॉक डाउन में ट्रक में छुपकर घर लौट रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत

बताया जा रहा है कि शाम को अभ्यास के दौरान उनको सीने में दर्द हुआ और गिर गए। तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. वे नैनीताल के तल्लीताल के रहने वाले थे। उनकी ससुराल रामनगर के छोई में है। उनका परिवार आजकल छोई आया हुआ था। लॉक डाउन की वजह से वही रह रहा था। छोई में विपिन चंद्र छिमवाल के यहाँ उनकी ससुराल है. इससे पहले वे डीआरडीओ में तैनात थे. जनवरी में उनका कुपवाड़ा ट्रांसफर हुआ था। उनके निधन से सेना ने एक शानदार अधिकारी खो दिया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here