Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में यहाँ सिर्फ एक दिन में बिकी 1 करोड़ 34 लाख...

उत्तराखण्ड में यहाँ सिर्फ एक दिन में बिकी 1 करोड़ 34 लाख की शराब, ब्रांडेड दारू वालों को अब करना होगा इन्तजार

कोरोना वायरस के चलते 40 दिनों के लंबे लॉकडाउन के दो चरणों के बाद उत्तराखण्ड में भी कुछ ढीलें दी गयी हैं। इसमें सबसे अहम है शराब की बिक्री पर लगी रोक। सोमवार को जैसे ही शराब की ​बिक्री पर रोक हटी, सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ शराब की दुकानों और ठेकों पर जम गई। बात करें देहरादून की तो यहाँ ब्रांडेड शराब का कोटा ज्यादातर ठेकों में खत्म हो चुका है। आज शराब बिक्री का जिले में दूसरा दिन है लेकिन ठेकों के बाहर भीड़ कम नहीं हुई है। दुकानों में अब लोअर ग्रेड के ब्रांड का स्टॉक ही बचा है वो भी कम है।आपको बता दें कि प्रदेश में 4 मई से सभी जिलों में शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। पहले दिन शराब के ठेकों में हजारों लोग उमड़ गए। ठेकों पर लाइनें दो दो किलोमीटर तक लगी थीं।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PASS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

पहले ही दिन देहरादून जिले में शराब के सभी अच्छे और गुणवत्त वाले ब्रांड का स्टॉक खत्म हो चुका है। अगर आज शाम 4 बजे तक स्टॉक दुकानों पर नहीं पहुंचा तो मदिरा प्रेमियों को बड़ी निराशा हाथ लगेगी। देहरादून के ज्यादातर ठेकों पर अब निम्न स्तर के ब्रांड्स की शराब ही बची हुई है। शराब प्रेमी मजबूरी में इन्हीं ब्रांड्स को खरीद रहे हैं। शराब की दुकानों में अब स्टॉक भी पव्वों और अध्धों का ज्यादा बचा है। बोतलें ना के बाराबर बची हैं।आश्चर्य की बात ये है की शराब प्रेमियों ने एक दिन में 1 करोड़ 34 लाख की शराब पी डाली। आबकारी विभाग की माने तो 1 दिन में देहरादून में 1 करोड़ 34 लाख की शराब की ब्रिक्री हुई है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: देहरादून से आज घर लौटेंगे चंडीगढ़ से आए हुए रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के लोग


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here