Home उत्तराखंड चोपता – तुंगनाथ में सीजन की पहली बर्फ़बारी

चोपता – तुंगनाथ में सीजन की पहली बर्फ़बारी

बीती रात से लगातार हो रही बारिश से राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी जारी है। जिसकी वजह से पारा लुढ़क गया है। रुद्रप्रयाग जिले के चोपता, तुंगनाथ, दुगलबिट्टा सहित केदार धाम में हुई ज़बरदस्त बर्फ़बारी से निचले इलाक़ों मे ठिठुरन बढ़ गयी है। जैसा पूर्वानुमान था, उत्तराखंड में मौसम ने ठीक वैसा ही रंग भी दिखाया. सोमवार दिन से बर्फबारी व बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और इसी के साथ चोटियां बर्फ़ की मोटी चादर से लकदक हों गईं। इस सीजन में पहली बार कल चोपता – तुंगनाथ में जमकर के बर्फ़बारी हुई।

ताजा खबर के अनुसार अभी चोपता – तुंगनाथ में ३ से ४ फुट तक बर्फ़बारी हुई है, जिससे पहाड़ घूमने आये सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं। और जो बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए उत्सुक सैलानी हैं वो चोपता जाने के लिए बहूत ही उत्सुक हुए जा रहे हैं। सीजन की इस पहली बर्फ़बारी से होटल व्यसायी और कैंप व्यवसायी भी काफी खुश हैं, उन्हें उम्मीद हैं की इस ताजा बर्फ़बारी का आनंद लेने यहाँ सेलानियों का हुजूम आ पड़ेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here