Home उत्तराखंड उत्तराखंड: महँगाई की मार… फिर कटेगी आपकी जेब, दही, लस्सी, पनीर, मांस,...

उत्तराखंड: महँगाई की मार… फिर कटेगी आपकी जेब, दही, लस्सी, पनीर, मांस, मछली सहित यह समान होगा महंगा

बढ़ती महंगाई को पहले से झेल रहे आम आदमी की जेब और कटने वाली है क्योंकि सामान्य व्यक्ति के इस्तेमाल में होने वाली कई घरेलू चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है 18 जुलाई से इन सभी सामानों के दाम बढ़ जाएंगे। अगर एक नजर डालें पैगड़ एवं लेवल युक्त दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस, मछली पर 5% जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अस्पतालों में ₹5000 गैर आईसीयू से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर से लिए जाने वाले शुल्क पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा, इसके अलावा होटल के ₹1000 प्रति दिन से कम किराए वाले कमरे पर 12 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा। वही टेट्रा पैक पर दर 12 फ़ीसदी बढ़ा कर 18 फ़ीसदी कर दी गई है। इसके अलावा प्रिंटिंग, राइटिंग, ड्राफ्टिंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलइडी लैंप पर 12 फ़ीसदी की जगह 18 फ़ीसदी जीएसटी लगेगी। मिट्टी के उत्पादों पर 12% जीएसटी लगेगा, चिटफंड सेवा पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here