Home उत्तराखंड अगले दो दिन उत्तराखंड में पड़ने वाले हैं भारी, बर्फबारी के साथ...

अगले दो दिन उत्तराखंड में पड़ने वाले हैं भारी, बर्फबारी के साथ पड़ेगी खून जमाने वाली ठंड

देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है और जिसका असर पिछले दो दिनों से देखने को भी मिल रहा है क्यूंकि पिछले दो दिनों से ठंड भी एक दम से बढ़ गयी है। अब आज पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से लेकर घने बादल छाये रहने के संकेत मिल रहे हैं, जबकि रात के समय कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मौसम खराब होने की शुरूआत आज से ही हो जाएगी। राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बादल छाये रह सकते हैं। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार शाम से देखने को मिल सकते हैं। प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित अन्य स्थानों पर भी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से पर्वतीय जनपदों में भारी हिमपात होने के आसार हैं। आपको बता दें किसी भी क्षेत्र के सामान्य अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक की कमी आने की स्थिति को कोल्ड डे कंडीशन कहा जाता है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होना चाहिए। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम ही बना हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here