Home उत्तराखंड पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देते हुए ईद के दिन उत्तराखंड का...

पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देते हुए ईद के दिन उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद

जम्मू कश्मीर में जब से रमजान माह के दौरान भारत सरकार ने आतंकवादियों का सफाया करने के अभियान पर रोक लगायी हुई थी, उसके बाद पूरे रमजान माह में भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बहुत अधिक नुकसान झेलना पड़ा है इस दौरान बॉर्डर पार पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उलंघन करते हुए जबरदस्त गोलीबार की और दूसरी तरफ आतंवादियों के हौसले भी इन दिनों काफी बढ़ गये थे| इन्हीं कारणों से लगातार जम्मू में भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं अभी 5 दिन पहले ही सेना ने अपने 4 जवान गंवाये थे।

रमजान का ये माह उत्तराखंड के लिए भी बुरा साबित हुआ अभी 2 दिन पहले ही देवभूमि ने भी अपने एक लाल मानवेन्द्र सिंह रावत जो रुद्रप्रयाग जिले के कबिल्ठा गाँव के रहने वाले थे  उन्हें खोया था और आज ईद के पवित्र दिन पर भी एक और बुरी खबर उत्तराखंड के लिए आयी है क्यूंकि उत्तराखंड का एक और जवान जम्मू में शहीद हो गया है, जी हाँ उत्तराखंड में ऋषिकेश के गुमानीवाला के रहने वाले विकास गुरुंग शहीद हो गये हैं, गुरंग 2/1 गोरखा रेजिमेंट में सिपाही के पद पर तैनात थे, जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर के दौरान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए विकास को गोली लग गयी थी जिसके बाद वो देश के लिए शहीद हो गये।

आज सुबह यानी शनिवार 16 जून को सेना ने विकास गुरंग के परिवार को ये खबर दी, खबर सुनते ही चारों ओर कोहराम मच गया है, शहीद विकास के परिवार में भी हमेशा देश सेवा और भारतीय सेना का जज्बा रहा है उनके पिता रमेश गुरुंग खुद भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनका छोटा भाई निरंजन गुरंग भी भारतीय सेना में है। जो कोई भी ये खबर सुन रहा है वो पूरे परिवार और विकास गुरंग की शहादत को सलाम कर रहा है और अब पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है बहुत हो गया मोदी जी अब समय आ गया है पाकिस्तान के साथ आमने-सामने से दो-दो हाथ कर लेना चाहिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here