Home उत्तराखंड उत्तराखंड में टीकाकरण का रिकॉर्ड: 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने...

उत्तराखंड में टीकाकरण का रिकॉर्ड: 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने लगाया कोरोना का टीका

उत्तराखंड में 21 जून यानी योग दिवस के दिन कोविड टीकाकरण में नया रिकॉर्ड बना है। सोमवार को प्रदेश भर में 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में कोविड टीकाकरण का महाभियान शुरू कर दिया गया था। इस अभियान के तहत अगले चार दिनों तक प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने पर काम किया जा रहा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि महाभियान के तहत प्रदेश भर में 851 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 30 टीकाकरण केंद्र निजी अस्पतालों में संचालित हैं।

उत्तराखंड: 21 जून योग दिवस पर मुफ्त टीकाकरण महाअभियान…एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य

प्रदेश में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग में 7.9 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि इस आयु वर्ग में 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि पहले दिन प्रदेश में 1.13 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 1.01 लाख लोग हैं। जबकि शेष 45 से अधिक आयु वर्ग के हैं। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को वैक्सीन की नियमित आपूर्ति करने से टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, इस दिन से होगी चारधाम यात्रा शुरू

16 जनवरी 2021 को प्रदेश में कोविड टीकाकरण शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे अनुसार 21 जून से राज्य को मुफ़्त वैक्सीन मिलने लगी है और इसी का असर है कि टीकाकरण रफ्तार पकड़ने लगा है। इस साल 16 जनवरी से देश के साथ प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान का आगाज हुआ था लेकिन 21 जून का दिन पहला मौका था जब राज्य ने एक लाख प्लस वैक्सीन लगाई। वरना अप्रैल के बाद से लगाकर टीकाकरण की रफ्तार वैक्सीन के अभाव में रेंग रही थी।

आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद, पत्नी सहित दो बेटे एक बेटी को छोड़ गए अकेला..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here