Home उत्तरकाशी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतने दिन में की हिमालय की चार चोटियां फतह,...

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतने दिन में की हिमालय की चार चोटियां फतह, जानिये पूरी कहानी

उत्तराखंड में इन दिनों एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया है और ये रिकॉर्ड है सबसे तेजी से हिमालय की चोटियों को फतह करने का, आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तरकाशी स्थित  नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की तरफ से एक संयुक्त टीम को हिमालय की अनाम चोटियों को फतह करने के लिए भेजा गया था। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम 7 अक्टूबर को गंगोत्री से गोमुख के लिए रवाना हुई थी। इस टीम ने गोमुख के दाहिनी ओर रक्तवन घाटी में श्री कैलास और सुदर्शन चोटी के बीच के क्षेत्र में चार चोटियों को आरोहण के लिए चुना।

समुद्रतल से 6116 मीटर ऊंचाई वाली हिमालय की दो चोटियों का आरोहण 14 अक्टूबर को किया गया था। जबकि, 6566 मीटर व 6557 मीटर ऊंची दो चोटियों का आरोहण 16 अक्टूबर को किया गया और इसके बाद 18 अक्टूबर को ये संयुक्त टीम गंगोत्री वापस लौट आयी थी। टीम लीडर और निम के प्रधानाचार्य कर्नल बिष्ट ने बताया कि काफी विकट परिस्थितियों में पहली बार एक अभियान में चार अनाम चोटियों को फतह किया गया है और अब इन चोटियों का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा।

अब यह घोषणा सरकार को करनी है कि वो किस चोटी का नाम अटल-1, अटल-2, अटल-3 व अटल-4 के नाम पर करेगी। आपको बता दें कि इन अनाम चोटियों का आरोहण पहली बार किए जाने का प्रमाण पत्र भी इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन की ओर से जारी कर दिया गया है और अब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की टीम इस उपलब्धि को लिम्का बुक और गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए जुट गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here