Home उत्तराखंड उत्तराखंड में मौसम ने ली फिर करवट, उत्तराखंड के 6 जिलों में...

उत्तराखंड में मौसम ने ली फिर करवट, उत्तराखंड के 6 जिलों में 24 घंटे तक बारिश और ओले!

देहरादून: मौसम विभाग द्वारा ये भविष्यवाणी की गई थी कि बुधवार और गुरुवार को आसमान से राहत की बूंदे टपक सकती है और यही हुआ. मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रेदश में ओलावृष्टि बारिश की सम्भावना व्यक्त की थी. रात से ही बादलों का जमावड़ा आसमान में होने लगा था सुबह 5:30 से लेकर 8 बजे तक लगातार बदलो की गडगडाहट ने लोगो को डरा दिया और आसमान से बूंदे टपकने लगी. कभी तेज तो कभी हलकी बूंदे मार्च के तीसरे सप्ताह में हुई, बारिश और ओलो ने मौसम सर्द कर लोगो को पूरे स्वेटर,कम्बल निकलने पर मजबूर कर दिया. वैसे तो उत्तराखंड में अप्रैल तक सर्दी का मौसम रहता है, लेकिन इस बार अपेक्षाकृत गर्मी बढ़ने लगी थी.

वही उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो  देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश की संभावनाएं हैं. नैनीताल जिले में बारिश के साथ-साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हो सकते है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर गर्जना के साथ हल्की से माध्यम वर्षा होने के भी आसार हैं. विभाग ने बताया कि देहरादून का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा दून का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम द्वारा ली गयी इस खुशनुमा करवट से फसलो को भी नुकसान नही होगा, लोगो को बे-बारिश ओले सुखद एहसास करा रहे हैं. इस मौसमी बदलाव के चलते लोगो के चेहरे खिल गये हैं साथ ही उत्तराखंड में पर्यटन को इससे काफी फायदा मिलने वाला है. वैसे ही लोगो का ताँता लगा रहता है,वही बारिश के बाद इसमें बढ़ोत्तरी देखी जाने की पूरी उम्मीद है.