Home उत्तराखंड उत्तराखंड: खेल और कंप्यूटर फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी सख्त...

उत्तराखंड: खेल और कंप्यूटर फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जांच के आदेश

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेशभर के सभी शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने को कहा है। इसके बावजूद कुछ निजी स्कूल अभिभावकों पर सभी मदों में पूरी फीस देने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। शिक्षा महानिदेशक ने साफ किया है कि स्कूल बंद रहने की अवधि में जो संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं, वे इस दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही बच्चों से लेंगे।

उत्तराखंड: कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का कहर जारी, एम्स में दो और लोगों की मौत

शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय ने खेल और कंप्यूटर फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि शासन ने ऑनलाइन पढ़ा रहे स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस न लेने के आदेश दिए हैं, लेकिन कुछ निजी स्कूल आदेश की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट महानिदेशालय को भेजी जाए। कुछ निजी स्कूलों ने खेल और कंप्यूटर फीस को भी ट्यूशन फीस में शामिल कर  लिया है। ऐसा कर इन स्कूलों की ओर से ट्यूशन फीस में वृद्धि कर दी गई है।

दुःखद खबर: पंजाब के मोगा में मिग 21 विमान हादसे में पायलट अभिनव की मौत, अपनी शादी में 1 रु लिया था दहेज

जो शासन और शिक्षा महानिदेशालय की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए और कार्रवाई से महानिदेशालय को भी अवगत कराया जाए। इसके अलावा फीस में देरी की वजह से किसी बच्चे को स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा। वहीं सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को तय समय पर फीस जमा करनी होगी। इससे पहले बीती 25 अप्रैल को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से भी आदेश जारी कर निजी स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई कराने की सूरत में ही ट्यूशन फीस लेने को कहा था। शासन ने आदेश के तकरीबन 25 दिन बाद अब शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सख्ती से निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के निर्देश दिए हैं।

बड़ी खबर: 28 मई को होने वाली स्टाफ नर्स की परीक्षा स्थगित, अब इस समय होगी परीक्षा

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here