Home देश दुःखद खबर: पंजाब के मोगा में मिग 21 विमान हादसे में पायलट...

दुःखद खबर: पंजाब के मोगा में मिग 21 विमान हादसे में पायलट अभिनव की मौत, अपनी शादी में 1 रु लिया था दहेज

पंजाब के मोगा के लंगियाना खुर्द गांव के पास रात के एक बजे एयर फोर्स का फाइटर विमान मिग-21 क्रैश हो गया, जिसमें पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान के गिरते ही इसमें आग लग गई और बहुत तेज आवाज में धमाका हुआ। विमान गांव के घरों से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में गिरा था। इस पूरी घटना पर भारतीय वायुसेना ने गहरा अफसोस जताया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

इस हादसे में यूपी बागपत के रहने वाले पायलट अभिनव चौधरी की जान चली गयी। उनके पिता बागपत के पुसार गांव निवासी किसान सतेंद्र चौधरी हैं, जो कि लंबे वक्त से अपने परिवार संग मेरठ की गंगासागर कॉलोनी में रहते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर कोहराम मच गया। आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने पायलट की मौत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि ‘हादसे के वक्त मिग21 नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पायलट अभिनव चौधरी ने इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी लेकिन मोगा के पास ये हादसे का शिकार हो गया।’

वायुसेना ने आगे कहा कि ‘विमान में खराबी आने पर अभिनव ने विमान से छलांग लगा दी। जहां विमान गिरा वहां से 8 एकड़ की दूरी से अभिनव का शव बरामद हुआ है, उनकी बॉडी 4 घंटे की तलाश के बाद मिली है। उनकी गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हुई है। हमने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।’

लेफ्टिनेंट अभिनव चौधरी वायु सेना में मिग 21 के फायटर पायलट थे और इस समय पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। डेढ़ साल पहले अभिनव चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने शादी में मात्र 1 रु दहेज लिया था। वायुसेना का एक सजीले अफसर ने लाखों का दहेज ठुकराकर एक बेहद ही सिंपल अंदाज में शादी की थी। उनका और उनके परिवार का कहना था कि दहेज अभिशाप है और शादी के वक्त बेटी घर आती है, जो कि लक्ष्मी का रूप है, तो दहेज क्यों लेना?


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here