Home उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य की बढ़ीं...

अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य की बढ़ीं मुश्किलें, ड्राइवर ने लगाया कुकर्म के प्रयास का आरोप

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री डॉ. विनोद आर्य पर कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस ने आर्य से चार घंटे पूछताछ की है। इस दौरान डॉ. आर्य करीब 19 घंटे पुलिस की हिरासत में रहे। वहीं, आरोप लगाने वाले पीड़ित के कोर्ट में धारा 164 के बयान दर्ज कराए गए। पुलिस को देर रात तक कोर्ट में दिए बयानों की प्रमाणित कॉपी नहीं मिल सकी जिसके चलते डा. विनोद आर्य को परिजनों के सुपुर्द करना पड़ा। बयान की कॉपी मिलने पर बृहस्पतिवार को डा. विनोद आर्य की गिरफ्तारी हो सकती है।

छुटमलपुर सहारनपुर निवासी उनके ड्राइवर ने कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व राज्य मंत्री रहे डॉ. विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने विनोद आर्य पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के प्रयास करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट की पुष्टि पुलिस ने भी की है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि ज्वालापुर कोतवाली में विनोद राय के खिलाफ उनके ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पीड़ित ने विनोद आर्य पर अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जो भी एविडेंस सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व दायित्‍वधारी डॉक्टर विनोद आर्य के खिलाफ मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें छुटमलपुर सहारनपुर निवासी एक युवक ने आरोप लगाया था कि पिछले महीने ओएलएक्स पर विज्ञापन देखने के बाद वह डॉ विनोद आर्य से नौकरी के संबंध में मिला था। युवक को 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन पर नौकरी पर रखा गया था। युवक का आरोप है कि डॉ विनोद आर्य ने मालिश के बहाने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। वह डर के कारण नौकरी छोड़कर चला गया तो छुटमलपुर में बाइक सवार तीन युवकों को भेजकर उसका एक्सीडेंट कराया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here