Home उत्तराखंड कोरोना: उत्तराखंड सरकार में मंत्री और उनका पूरा परिवार पॉजिटिव, खुद को...

कोरोना: उत्तराखंड सरकार में मंत्री और उनका पूरा परिवार पॉजिटिव, खुद को किया आईसोलेट

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से फिर से कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है। लगभग हर दिन किसी ना किसी जिले से नए मामले सामने आने से प्रदेश सरकार और आम जनता के लिए चिंताएं भी बढ़ती जा रही है । इस वक़्त कोरोना संक्रमण से ही एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है , जी हां बता दे की उत्तराखंड की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य(Rekha Arya) में कोरोना वायरस संक्रमण(Corona positive) की पुष्टि हुई है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड: बीच सड़क पर बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त, दुल्हा-दुल्हन सहित 4 लोग थे सवार

मंत्री ने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आईसोलेट किया हुआ है। राज्य मंत्री ने कहा कि जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में उनके निकट आया हो वह सावधानी बरतें और जांच कराएं। उनके पति गिरधारी लाल साहू और मंत्री के तीन बच्चों की भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा मंत्री के स्टाफ के दो लोगों की जांच भी कोरोना पॉजिटिव आई है। मंत्री रेखा आर्य ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

यह भी पढ़ें: नाम: विजया, उम्र: 13 वर्ष, मौत की वजह: पीरियड होना

आपको बता दें उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो चुका है। यहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। जीना अलमोड़ा जिला के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना का ग्राफ लगतार बढ़ता जा रहा है।  कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में नाकाम होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक राजधानी दून में संक्रमण ज्यादा फैलने का एक मुख्य कारण स्मार्ट सिटी के नाम पर एक साथ पूरे शहर को बेतरतीब तरीके से खोदना भी है। सरकार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वैक्सीन का ढिंढोरा पीट रही है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here