Home उत्तराखंड आतंकी मुठभेड़ मे देवभूमि के दो और लाल शहीद, पूरे उत्तराखंड में...

आतंकी मुठभेड़ मे देवभूमि के दो और लाल शहीद, पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर

सेना में भर्ती होने का सपना कई युवा देखते हैं और कइयों का देश की सेवा करने का सपना सच हो जाता है. जिससे परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ होगा जब राईफल मैन हमीर सिंह पोखरियाल और राईफल मैन मनदीप सिंह रावत सेना में भर्ती हुए होंगे. देश सेवा को अपनी जिंदगी देने वालों को पूरा भारत सलाम करता है। लेकिन अपने बेटे को तिरंगा में लिपटा देख किस मां का दिल नहीं सहमेगा, किस बाप, भाई, बहन और पत्नी का दिल भारी नहीं होगा. शहीद परिवार को उसके खोने का गम हमेशा रहता है.

अभी अभी खबर आयी है की उत्तराखंड के दो और लाल सीमा पर शहीद हो गये है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में सीमा पर हुई इस आतंकियों से मुठभेड़ में ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी राईफल मैन हमीर सिंह पोखरियाल और कोटद्वार के शिवपुर मे रहने वाले राईफल मैन मनदीप सिंह रावत के साथ सेना के मेजर कौस्तुभ प्रकाश व गनर विक्रम जीत सिंह शहीद हो गये हैं। आज पाकिस्‍तान की ओर से उत्‍तर-कश्‍मीर में बांदीपुरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए।

इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

भगवान से प्रार्थना करता हूं कि देश के लिए शहीद हुए ऐसे जाबांज सिपाही को अपने चरणों में स्थान दें! शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे और बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि’।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here