Home उत्तराखंड उत्तराखंड: 143 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक मरीज की मौत, 348 हुए...

उत्तराखंड: 143 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक मरीज की मौत, 348 हुए ठीक

उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 143 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 348 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1675 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1856 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 58, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 32, अल्मोड़ा, चंपावत और उत्तरकाशी में एक-एक, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में दो और ऊधमसिंह नगर में 11 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 94.47 प्रतिशत और संक्रमण दर 7.15 प्रतिशत दर्ज की गई।

टीकाकरण शिविर में 372 ने लगवाई कोविड वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना महानिदेशालय में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें 372 लोगों को वैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगाई गई। सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 372 मीडिया कर्मियों, सूचना विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारी व उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here