Home उत्तराखंड किसान आन्दोलन: बैरिकेड तोड़कर दिल्ली कूच कर गए उत्तराखंड के किसान, भारी...

किसान आन्दोलन: बैरिकेड तोड़कर दिल्ली कूच कर गए उत्तराखंड के किसान, भारी फोर्स है तैनात

उत्तराखंड के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे थे और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने किसानों को रोकने में पूरी ताकत झोंक दी। ट्रैक्टर आगे बढ़ा रहे किसानों का ट्रैक्टर पुलिस ने हाथों से पीछे धकेलने का प्रयास किया। एसओ आईटीआई विद्यादत्त जोशी ट्रैक्टर के सामने बैठ गए। ट्रैक्टर आगे बढ़ाने की जिद पर अड़े किसानों का ट्रैक्टर कई बार पुलिस कर्मियों के ऊपर चढ़ते-चढ़ते बचा। घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस किसानों को रोकने में नाकाम रही और किसान यहां से बाजपुर की ओर कूच कर गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अमिताभ बच्चन भी पर्यावरणविद् जोशी के प्रकृति प्रेम के कायल, कह दी ये बड़ी बात

बाजपुर रोड स्थित आईजीएल मोड़ व परमानंदपुर में भारी बैरिकेडिंग कर रखी थी। सुबह लगभग 8:30 बजे आईजीएल मोड़ पर पहुंचे किसानों की पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई। काफी देर तक पुलिस किसानों को रोककर समझाने का प्रयास करती रहे, लेकिन किसान नहीं माने। काफी जद्दोजहद के बाद किसान आगे बढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने परमानंदपुर में किसानों के वाहनों को रोक दिया। ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, सितारगंज, खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा आदि जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 13 किलो गांजे की तस्करी करते दो युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

मामले की संवेदनशीलता देखते हुए रुद्रपुर की रामपुर सीमा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। किसानों को समझाने के लिए एसपी देवेंद्र पींचा रामपुर सीमा पर पहुंचे। वहीं किसान आंदोलन के कारण यहां यूपी और दिल्ली की बस सेवा प्रभावित है। इस दौरान एसओ आईटीआई विद्या दत्त जोशी किसानों के ट्रैक्टर के आगे बैठ गए, लेकिन किसान फिर भी नहीं माने और ट्रैक्टर आगे बढ़ाते रहे। ट्रैक्टर आगे बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने हाथों से ट्रैक्टर को पीछे धकेलने का प्रयास किया। जिसके बाद सभी किसान हाईवे पर धरने में बैठ गए। इस दौरान किसानों ने कहीं बैरिकेडिंग हटा दिए तो कहीं पुलिस का घेरा तोड़कर किसान आगे रवाना हो गए। गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने जा रहे ऊधमसिंह नगर जिले के किसानों को रोकने गई पुलिस पर जबरन वाहन चढ़ाया। इस हादसे में एक एसएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बर्फबारी से होगा क्रिसमस और नए साल का स्वागत, देवभूमि में मौसम रहेगा मेहरबान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here