Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पंजाब से आए व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि, अब कुल...

उत्तराखंड: पंजाब से आए व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि, अब कुल 69 मामले

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण का आज एक और नया मामला आ गया है। यह नया मामला भी ऊधमसिंह नगर जिले में ही सामने आया है। बीते दिन तक राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 13 था और अब जो बढ़कर 14 हो गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो चुकी है। आज जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है वह एक ट्रक चालक बताया जा रहा है यह ट्रक चालक पंजाब से बाजपुर में सरिया लेकर आया था। उसका सैंपल फतेहगढ़ में लिया गया था जो आज जांच में पॉजिटिव मिला है।

यह भी पढ़िये: एक और खुशखबरी: आज पुणे से भी 1200 प्रवासियों को लाया जायेगा उत्तराखण्ड

जिले में कोरोना पॉजिटिव का ताजा मामला बाजपुर से जुड़ा है। बताया जाता है कि फतेहगढ़ पंजाब में जिस ट्रक चालक का सैंपल जांच के लिये लिया गया था वह आज बाजपुर में बेरिया दौलत रोड पर स्थित सरिया की दुकान में सरिया पहुंचाने आया था। इसी बीच फतेहगढ़ में उक्त ट्रक चालक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो आनन फानन में बाजपुर के सरिया डीलर के साथ ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी। जांच में कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है और उसे अब आइसोलेशन वार्ड भेजने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण पाया जा रहा है। 2 दिन पहले उधम सिंह नगर जिले में चार लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे।

यह भी पढ़िये: गुजरात से उत्तराखण्ड के लिये सुबह 4 बजे रवाना हुयी ट्रेन, देखिये वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here