Home उत्तराखंड टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसा, देहरादून जा रही कार नदी में गिरी,...

टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसा, देहरादून जा रही कार नदी में गिरी, गर्भवती समेत छह लोगों की मौत

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार देर रात को उत्तरकाशी के मोरी से देहरादून जा रही एक कार अगलाड़ पुल के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी किनारे गिर गई। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक गर्भवती समेत एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की मौके पर ही मौत हो गई है। बीती रात से कार सवारों से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मोबाइल की लोकेशन पर बुधवार शाम करीब चार बजे घटना का पता चल पाया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी नैनबाग भेजा गया।

कार उत्तरकाशी के मोरी से देहरादून जा रही थी। दुर्घटना का पता परिजनों से हुई बात के बाद मोबाईल नंबरों की लोकेशन की तलाशने के बाद चला।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात को नैनबाग क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर हुई इस कार दुर्घटना भेडियाना के पासा हुई है। इस कार दुर्घटना में मौके पर ही सभी निवासी उत्तरकाशी के मौताड़ गांव निवासियों में प्रताप (30) श्याम सुख, राजपाल (28) पुत्र श्याम सुख, जशीला (25) पत्नी राजपाल, बीरेंद्र (28) पुत्र प्रेम लाल, विनोद (35) पुत्र शेरिया और देवती गांव निवासी मुन्ना (38) पुत्र राम दास की मौके पर ही मौत हुई है।

नैनबाग तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि कार अगलाड़ पुल से पहले यमुना नदी किनारे क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी। जब तक पुलिस, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। जिसमें पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। उनकी गर्भवती पत्नी जसीला ने भी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए साथ चलने की बात कही। हादसे में जसीला की भी मौत हो गई। अगर क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होती तो जसीला की जान बच जाती।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here