Home उत्तराखंड कोरोना उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट आयी नेगेटिव, सेल्फ क्वारंटाइन से...

कोरोना उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट आयी नेगेटिव, सेल्फ क्वारंटाइन से आए बाहर

उत्तराखंड में हर बढ़ते दिन के साथ कोरोना वायरस अपना कोहराम मचाता चला जा रहा है, राज्य में सबसे बड़ी खलबली तब मची जब दिग्गज राजनेता और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। और इसी बीच वो कैबिनेट बैठक का भी हिस्सा बने थे जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ ही सभी मंत्री उपस्थित थे जिसके बाद एहतियात के तौर पर सभी लोग सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए थे। अब प्रदेश के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने गुरुवार सुबह कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया था।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: अभी अभी मिले है 12 कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे है सभी प्रवासी

मुख्यमंत्री और तीन कैबिनेट मंत्री गुरुवार को सेल्फ क्वारंटाइन से बाहर आ गए। मुख्यमंत्री हालांकि, गुरुवार को आवास पर ही रहे और वहीं से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। सेल्फ क्वारंटाइन से ही बाहर आकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने भी बीते दिन विधानसभा पहुंचकर अपने कार्यालयों में कामकाज निपटाया। सतपाल महाराज समेत उनके परिवार और स्टाफ के 23 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने सर्कुलर रोड, डालनवाला स्थित उनके आवास के आसपास का क्षेत्र सील कर दिया गया था और क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़िये: पाँच किलो आटे से पहाड़ के लोगों को दहशत में डाल आया सतपाल महाराज का परिवार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here