Home उत्तराखंड पिता के साथ चाय बेचीं, अब पीसीएस अधिकारी बना उत्तराखंड का अरविन्द,...

पिता के साथ चाय बेचीं, अब पीसीएस अधिकारी बना उत्तराखंड का अरविन्द, 12वीं में हो चुके हैं फेल

वो कहते हैं न ‘पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है” ऐसी ही एक कहानी से हम आपको यहाँ रूबरू करा रहे हैं। यह कहानी है उत्तराखंड के ग्राम बड़ेथ ब्लॉक नेनीडांडा की जो कि पौड़ी जिले में स्थित है इस गाँव के निवासी हैं अरविन्द सिंह, जो बहुत ही गरीब परिवार के रहने वाले थे, उनके पिता मेरठ में अपनी एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं। अरविन्द ने साल 2003 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी और उसके बाद साल 2005 में वो एक बार इन्टरमीडिएट एक बार फेल भी हुए लेकिन अरविन्द ने हार न मानते हुए और भी मेहनत से तैयारी की और अगले साले प्रथम श्रेणी में इन्टरमीडिएट पास किया।

उसके बाद अरविन्द ने अपने पिता के साथ मेरठ का रुख किया और वो उनके साथ चाय की दुकान में ही काम करते रहे और कभी वो व्यापरियों के बहीखाते भी संभालते थे पर इसके साथ ही उन्होंने अपनी पढाई से अपना ध्यान भटकने नहीं दिया और पिता के साथ चाय बेचते बेचते उन्होंने बीकॉम और एमकॉम की पढाई भी पूरी की। साल 2013 में उन्होंने पहली बार पीसीएस की परीक्षा दी लेकिन उसमें वो सफल नहीं रहे और फिर 2015 में उन्होंने दुबारा उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी- पीसीएस लोअर) की परीक्षा दी, और अब हाल ही में इस परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें उत्तराखंड के इस लाल को श्रम परिवर्तन अधिकारी का पद प्राप्त हुआ है।