Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख पार… केदारनाथ पहुंच रहे सबसे...

चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख पार… केदारनाथ पहुंच रहे सबसे ज्यादा श्रद्धालु

देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। 18 सितंबर से 13 अक्तूबर के बीच श्रद्धालुओं की ये संख्या हुई है। गुरुवार को बदरीनाथ धाम में 2418, केदारनाथ धाम में 4208, गंगोत्री में 466, यमुनोत्री में 784 मिला कर कुल 7876 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। कुल मिला कर ये संख्या एक लाख तीन हजार आठ सौ साठ पहुंच गई है। एक से 12 अक्तूबर के बीच हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7339 पहुंच गई है।

DREAM 11: चमोली में गजब हो गया, आईपीएल ने सेना के जवान को बना दिया करोड़पति

चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से केदारपुरी बाबा के जयकारों से गूंज रही है। साथ ही सांयकालीन आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बीते पांच अक्तूबर को ई-पास की बाध्यता खत्म होने के बाद से धाम में प्रतिदिन शिव भक्तों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को केदारनाथ में शाम तक 4000 से अधिक शिव भक्त दर्शन कर चुके थे। वहीं सायंकालीन आरती में भी 1500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा प्रभारी युद्धवीर सिंह पुष्पवाण ने बताया कि बीते 18 सितंबर से अभी तक 48 हजार से अधिक केदारनाथ में बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

उत्तराखंड चुनाव 2022: मंत्री हरक सिंह रावत फिर बोले, इस बार चुनाव लड़ने की नहीं है इच्छा

केदारनाथ यात्रा के दिनों दिन रफ्तार पकड़ने से होटल, रेस्टोरेंट, लॉज संचालकों को अच्छी बुकिंग मिल रही है। साथ ही अन्य दुकानदारों को भी नियमित ग्राहक मिल रहे हैं। यात्रा से केदारघाटी से लेकर पैदल मार्ग व धाम में रौनक बनी हुई है। वहीं, हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए हेली कंपनियों के कार्यालय काउंटरों पर सुबह से यात्रियों की भीड़ लग रही है। यात्रा के पटरी पर लौटने से क्षेत्रीय लोगों की आर्थिकी में सुधार हो रहा है। बीते दो साल से लोग यात्रा बंद होने से परेशान थे। वर्तमान में यात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के करीब से दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही उन्हें परिक्रमा करने का भी अवसर मिल रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here