Home उत्तराखंड 25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट… ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में...

25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट… ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हुई विधिवत घोषणा

उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से चारों धामों के खुलने का समय और दिन तय कर दिया गया है. मंदिर कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. जिसके बाद अब चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं.

बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित समारोह में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा की गई थी. मंदिर कमेटी के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ धाम को 27 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे खोल दिया जाएगा. चार धाम के कपाट पंचाग के गणना के हिसाब से किए जाते हैं. आज महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि का भी ऐलान कर दिया गया है. ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के पश्चात विधि-विधान से कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया और जिसके फलस्वरूप इस वर्ष 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदारनाथ जी के कपाट खोले जायेंगे.

चारधामों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा न होना पड़े। इसके लिए पहली बार पर्यटन विभाग की ओर से कतार प्रबंधन प्रणाली लागू किया जाएगा। इसके तहत धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा। टोकन प्राप्त करने के बाद श्रद्धालुओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। चारधामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here