Home उत्तराखंड पबजी गेम खेलने से रोकने पर पिता को पीटा, रुड़की में छात्र...

पबजी गेम खेलने से रोकने पर पिता को पीटा, रुड़की में छात्र कर चुका है इस कारण आत्महत्या

ऑनलाइन गेम पबजी के कारण होने वाले दुष्परिणाम लगातार देवभूमि उत्तराखंड में भी सामने आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में इसकी लत इतनी भायानक है कि आप सोच भी नहीं सकते। सामान्य दिनचर्या में कई मामले तो ऐसे सामने आये हैं कि खेलने वाले बच्चे या युवक के साथ जब उसके घरवाले सोये होते हैं तो एकदम से वो चिल्लाना शुरू कर देता है और घरवाले इस घटना से डरे सहमे नजर आते हैं और तब पता चलता है कि वो इस पबजी गेम के कारण ऐसा कर रहा है। इसका सबसे बड़ा नुकसान बच्चों के सामजिक जीवन पर तो पड़ ही रहा है साथ ही उसकी पढाई भी इसक कारण बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है।

एक ताजा मामला देहरादून में सामने आया है जहाँ शहर के एक कपड़ा कारोबारी ने जब अपने बेटे से मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया तो बेटे ने अपने मामा के साथ मिलकर पिता की ही पिटाई कर दी। शोर सुनकर लोग वहां जमा हुए तो किसी तरह वहां से पिता सीधे कोतवाली भागकर आया। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है, जिसके चलते दो दिन पूर्व भी कुछ विवाद हुआ था। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।  जुलाई माह में देहरादून में ही पांच छात्र पबजी गेम खेलने से मना करने पर घर छोड़ कर चले गए। इनमें से दो बच्चे एक होटल और मैकेनिक के यहां काम करने लगे थे। पुलिस ने सभी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

रुड़की में भी कुछ समय पूर्व इससे जुड़ा एक मामला सामने आया था जहाँ पबजी गेम खेलने से मना करने पर पिता से नाराज इंटरमीडिएट के छात्र ने घर छोड़ दिया और गंगनहर में छलांग लगा कर जान दे दी थी। बताया गया था कि छात्र के पिता ने उसे नया मोबाइल खरीदकर दिया था। चाचा के अनुसार, कुछ दिन से उसे ऑनलाइन पबजी गेम खेलने की लत लग गई थी। पिता ने परीक्षा के दौरान गेम खेलने से मना कर उससे मोबाइल ले लिया। साथ ही परीक्षा खत्म होने पर मोबाइल देने की बात कही। इससे नाराज होकर छात्र रात में ही घर से निकला और नहर में छलांग लगा दी थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here