Home उत्तराखंड पहाड़ से दुःखद खबर: भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से परिवार के...

पहाड़ से दुःखद खबर: भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली तहसील के पैनगढ़ गांव में शनिवार तड़के पहाड़ी पर भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से एक मकान के ऊपर भारी बोल्डर गिरा, जिससे मकान में रह रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है। घटना स्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। चारों शव मलबे से बाहर निकाल दिए गए हैं। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें सीएचसी थराली में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह जुवांठा  ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को मौके पर भेजा गया है। घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ (NDRF-SDRF Team) की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है। मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा एक अन्य घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थराली के पटवारी चंद्रसिंह बुटोला ने बताया तहसील के पैनगढ़ गांव के ऊपर लगातार हो रहे भूस्खलन से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। एक भारी बोल्डर चट्टान से निकलकर आवासीय क्षेत्र के ऊपर गिर गया। जिससे बोल्डर की चपेट में आने से एक मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया और उसमें रहने वाले चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, अन्य दो लोगों को रेस्क्यू टीम ने मलबे से निकालकर सीएचसी थराली पहुंचाया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मलबे और बोल्डर गिरने से दो अन्य मकानों को भी छति पहुंची है। घटना के बाद राजस्व पुलिस की टीम पैनगढ़ गांव पहुंची। जहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here