Home उत्तराखंड उत्तराखंड: आज देवभूमि आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी… देंगे कई सौगात… जानिये पूरा...

उत्तराखंड: आज देवभूमि आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी… देंगे कई सौगात… जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 7 अक्टूबर को एक दिनी उत्तराखंड दौरे पर हैं, और आज ही उन्हें सत्ता में रहते हुए 20 साल पूरे हो रहे हैं। देवभूमि के लोगों की पीएम के इस दौरे पर टकटकी लगी है। माना जा रहा है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री राज्य के विकास को गति देने को विशेष पैकेज का तोहफा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है। कई अवसरों पर वह इसे जाहिर भी कर चुके हैं। नवरात्र के मौके पर मोदी का एक दिनी दौरा यूं तो ऋषिकेश तक सीमित है, लेकिन इसे राज्य के लिए अहम माना जा रहा है।

7 साल बाद हरमीत को फांसी की सजा, परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से दी थी हत्या

इससे पहले भी मोदी उत्तराखंड को चार धाम आलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, चार धाम रेल लाइन, भारत माला के तहत राज्य के सीमांत क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का तोहफा दे चुके हैं। केदारनाथ पुनरोद्धार कार्य अब अगले चरण में है। केदारपुरी को नया स्वरूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। उनके इस दौरे को लेकर जहां सरकारी तंत्र पूरी तरह से चौकन्ना है तो वहीं प्रदेश सरकार और संगठन भी उत्साहित है। चुनावी साल में पीएम के दौरे से राज्य को कुछ सौगातें मिलने की आस है। हालांकि प्रधानमंत्री का यह राजनीतिक दौरा नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। यह घोषणा राज्य की सड़कों, टनल व सीमांत क्षेत्र विकास, महिला कल्याण के लिए हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से शासन व प्रशासन के स्तर पर पीएम के दौरे की तैयारियां चल रही हैं।

केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, पुनर्निर्माण कार्यो का किया अवलोकन

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

– 9.40 बजे : लखनऊ एयरपोर्ट से एमआई-17 से रवानगी।

– 10.50 बजे : ऋषिकेश हेलीपेड पर आगमन।

– 11.00 बजे : ऋषिकेश एम्स में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

– 11.00 – 12.00 बजे: ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण।

– 12.10 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

– 12.15 बजे : एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से वापसी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here