Home उत्तराखंड बुधवार का दिन पूरे उत्तराखंड के खेलप्रेमियों के लिए रहा शुभ, दुनियां...

बुधवार का दिन पूरे उत्तराखंड के खेलप्रेमियों के लिए रहा शुभ, दुनियां पर छाने को तैयार हैं भविष्य के ये स्टार

बुधवार यानी 18 जुलाई 2018 का दिन उत्तराखंड के खेलप्रेमियों के लिए एक नहीं बल्कि कई सौगातें लेकर आया जिससे खेलप्रेमियों में एक नयी उमंग का संचार हुआ है। सबसे पहले बात करैं बीसीसीआई की तरफ से तो अब उत्तराखंड के क्रिकेटरों को आप जल्द रणजी ट्राफी में खेलते हुए देखेंगे और इसके अलावा अन्य घरेलू टूर्नामेंट में भी जल्द खेलती हुई दिखेगी। बीसीसीआई ने उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य नौ टीमों को घरेलू सत्र 2018-2019 में शामिल किया है, विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए उत्तराखंड को सेंट्रल जोन में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, राजस्थान के साथ शामिल किया गया है।

बात करैं भारतीय टेस्ट टीम की तो रुड़की के रहने वाले खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह दी गयी है, इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी 5 टेस्ट मैचों के लिए ऋषभ पंत का चयन किया गया है। रुड़की निवासी ऋषभ ने इस साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे| वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड के नए उभरते हुए सितारे भी पूरी दुनियां पर छाने को तैयार हैं, टिहरी निवासी आयुष ने एक ओर जहां श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ शानदार नाबाद शतक जड़ा जिससे पूरे उत्तराखंड और टिहरी के लोगों में ख़ुशी की एक लहर है। वहीँ उत्तराखंड के ही एक और उभरते हुए अंडर-19 के खिलाड़ी रामनगर निवासी कप्तान अनुज रावत ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेलकर सभी खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया।

टिहरी जिले के सिलोर गांव निवासी आयुष ने 115 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली। वहीँ दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को प्रेसिडेंट बोर्ड इलेवन टीम में शामिल किया गया है। देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु बंगाल की रणजी के अलावा भारत ए की टीम का भी हिस्सा हैं, अभिमन्यु ने इस वर्ष बीसीसीआई की बोर्ड ट्रॉफी में सबसे अधिक 1672 रन बनाए थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here