Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी हुए बाबा केदार के आगे नतमस्तक, अब रात को बद्रीनाथ...

प्रधानमंत्री मोदी हुए बाबा केदार के आगे नतमस्तक, अब रात को बद्रीनाथ में रुकने का कार्यक्रम

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चुनावी माहौल से बाहर निकलते हुए भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने के लिए आ गए हैं। आज यानी 18 मई को वायुसेना के विशेष विमान से वो पहले देहरादून के जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वहां से हेलीकाप्टर के जरिये केदारनाथ के लिए रवाना हो गए थे। सेना का हेलीकॉप्टर सुबह करीब साढ़े नौ बजे लैंड हुआ। यहां से पीएम मोदी मंदिर परिसर तक एटीवी में बैठक से पहुंचेंगे। मंदिर परिसर में बीकेटीसी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट व प्रतीक चिह्न भेंट करेंगे। फिर केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की और भगवान के चरणों में अपना सर झुकाया है। इसके बाद उन्होंने यहाँ चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा भी लिया। अब आगे का जो कार्यक्रम निर्धारित है उसके अनुसार वो थोड़ी देर बाद बद्रीनाथ के लिए निकल जायेंगे जहाँ उन्हें रात्रि विश्राम भी करना है।

चारधाम यात्रा इन दिनों अपने पूरे चरम पर शुरू हो चुकी है, भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस तीर्थयात्रा के भ्रमण पर आ रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी चारधाम धाम में अटूट आस्था है और खासकर केदारनाथ धाम में। इस बार भी कपाट खुलने के मौके पर उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री मोदी यहाँ आने वाले हैं क्यूंकि पिछले साल भी वो कपाट खुलने और बंद करने के मौके पर यहाँ आये हुए थे। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव 2019 की व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो सका था। और अब क्यूंकि इन चुनावों का अंतिम चरण ही बचा हुआ है तो इस व्यस्तता को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी का एक बार फिर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम आने का प्रोगाम लगभग लगभग फाइनल हो चूका है।

इस बार प्रधानमंत्री मोदी 18 मई को केदारनाथ के साथ साथ बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करने आने वाले हैं| उनके इस संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सरकारी महकमा अलर्ट हो गया है। इस मौके पर वे बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। उनके भ्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां भी जोरों से शुरू कर दी गई हैं। मोदी इससे पहले भी बीते दो वर्षो में 3 बार धाम पहुंच चुके हैं। केदारनाथ भगवान के दर्शन के बाद मोदी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेने वाले हैं। क्यूंकि नयी केदारपुरी का निर्माण हमेशा से ही उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है| अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे ने एआईजी एसपीजी जेपी शाही के हवाले से बताया कि पीएम मोदी के धाम पहुंचने का कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम जिले में पहुंच चुकी है।

इनके लिए गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। जबकि 15 मई को एसपीजी के आईजी द्वारा भी द्वारा भी केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। इधर, जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रुद्रप्रयाग के एडीएम अरविन्द पाण्डेय ने सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को बुधवार को केदारनाथ पहुँचने के आदेश दे दिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here