Home उत्तराखंड उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल, मंत्री हरक सिंह रावत किशोर उपाध्याय सहित...

उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल, मंत्री हरक सिंह रावत किशोर उपाध्याय सहित 6 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

लगता है कि अपने बेटे की शादी के बाद अब एक बार फिर उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, दरसल एक पुराने मामले में हरक सिंह रावत, किशोर उपाध्याय, विनोद रावत, संग्राम सिंह पुंडीर, शंकर चंद रमोला और शिवेश बहुगुणा  के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा शुक्रवार यानी 20 अप्रैल को आत्मसमर्पण करने वाले सात नेता कोर्ट में शामिल हुए इनमें कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक कुंवर प्रणव सिंह, सुबोध उनियाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप टम्टा जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं जहाँ कोर्ट ने बाद में इन सभी को जमानत दे दी है।

ये मामला है 21 दिसम्बर 2009 का जब मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी में थे और उस समय वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी थे और उस समय प्रदेश में सत्ता पर काबिज भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा कुछ किया था, इस दौरान इन सभी नेताओं पर आरोप लगे थे कि इन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, पथराव और  मारपीट की थी। जिसके बाद सभी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था कई बार नोटिस भेजने के बावजूद आरोपी नेतागण कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे, इसके बाद 7 अप्रैल 2018 को न्यायालय ने हरक सिंह, सुबोध उनियाल समेत 25 आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिये थे। अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सहित 6 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद इन सभी नेताओं की मुश्किलें बढ़ना तय है।