Home उत्तराखंड शर्मनाक: देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, अब...

शर्मनाक: देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, अब तक नौ लोग गिरफ्तार

अब तक माना जाता है कि देहरादून के बोर्डिंग स्कूल पढ़ाई में तो सबसे अच्छे हैं ही इसके अलावा अभिवावक अपने बच्चों को यहाँ सुरक्षित भी महसूस करते थे लेकिन अब इस एक शर्मनाक काण्ड के सामने आने के बाद इसने बोर्डिंग स्कूल पर एक धब्बा लगा दिया है। चलिए पहले आपको पूरा वाकया यहाँ बता देते हैं देहरादून के सहसपुर इलाके के भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड बोर्डिंग स्कूल में एक मासूम जो हाईस्कूल की छात्रा है वो अपनी बहन के साथ यहाँ रहती थी, पिछले दिनों उसकी तबियत अचानक खराब हुई तो उसकी बहन उसे नजदीकी हॉस्पिटल में ले गयी जहाँ पता चला कि मासूम छात्रा एक माह की गर्भवती है। इसके बाद उस छात्रा ने बताया कि स्कूल में ही रहने वाले इंटर में पढ़ने वाले दो व हाईस्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने हाईस्कूल की छात्रा के साथ गैंगरेप किया है।

इस बात को सुनकर बड़ी बहन के पैरों तले जमीन खिसक गयी, इसके बाद बड़ी बहन ने मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी और फिर प्रबंधन इस मामले को दबाने के प्रयास में जुट गया और उसने मासूम छात्रा के गर्भपात कराने की कोशिश शुरू कर दी। इसके बाद छात्रा की बड़ी बहन ने देहरादून में रह रही अपनी चाची को इस सारी बात से अवगत कराया जिसके बाद बीते रविवार को छात्रा के परिजन देहरादून पहुंचे और उन्होंने एसएसपी निवेदिता कुकरेती को इस सारे मामले की जाकनारी दी इसके अलावा स्कूल प्रबंधन पर आरोप भी लगाया कि वो उनकी कोई मदद भी नहीं कर रहा है।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और उसने चारों आरोपी छात्रों के साथ-साथ कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा, दीपक की पत्नी तन्नू व आया मंजू भी शामिल हैं। दरसल स्कूल प्रशासन मासूम छात्रा को लेकर राजपुर रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गया था जहाँ उसका गर्भपात कराने की कोशिश की जा रही थी पर बड़ी बहन की सूचना के बाद छात्रा के परिजन वहां पहुँच गये थे तो इन सभी लोगों पर छात्रा को डराने-धमकाने और गर्भपात कराने की कोशिश करने का आरोप है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here