Home उत्तराखंड उत्तराखंड: क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की संदिग्ध मौत

उत्तराखंड: क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की संदिग्ध मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में हॉस्टल में क्वारंटाइन में रह रहे एमटेक के छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज के के संपर्क में आने के कारण छात्र को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। छात्र 11 अप्रैल क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: पहाड़ की युवती से गैंगरेप, पहले बनाया अश्लील वीडियो फिर भाई-भतीजों को परोस दी प्रेमिका

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को संस्थान के अनवरत शिक्षा केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में छात्र बेहोश मिला। आनन-फानन में छात्र को संस्थान के चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे छात्र की मौत की पुष्टि की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की युवती से गैंगरेप, पहले बनाया अश्लील वीडियो फिर भाई-भतीजों को परोस दी प्रेमिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here