Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कुंभ में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर की कोरोन से...

उत्तराखंड: कुंभ में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर की कोरोन से मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित कुंभ मेला में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव का गुरुवार (15 अप्रैल, 2021) को निधन हो गया। उन्हें कोरोना वायरस महामारी की पुष्टि हुई थी और इलाज के लिए प्रदेश के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामलों के बीच हरिद्वार कुंभ पर भी खतरा मंडराने लगा है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट के मुताबिक कुंभ में 10 से 15 अप्रैल के बीच 2314 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि महामंडलेश्वर कपिल देव मध्य प्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले थे। कपिल देव निर्माणी अखाड़े के महामंडलेश्वर थे। वहीं, देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की संदिग्ध मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here