Home उत्तराखंड उत्तराखंड: सीएम रावत आज करेंगे समीक्षा बैठक, कुंभ और कोरोना पर हो...

उत्तराखंड: सीएम रावत आज करेंगे समीक्षा बैठक, कुंभ और कोरोना पर हो सकता है बड़ा फैसला

पूरे देश के अलावा उत्तराखंड में भी अब हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शुक्रवार की शाम अधिकारियों के साथ कोविड के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। कुछ दिनों से संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार के साथ ही आम आदमी के लिए भी गंभीर चुनौतियाँ खड़ी हो गयी हैं।

उत्तराखंड: कुंभ में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर की कोरोन से मौत

इस बैठक में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं हरिद्वार कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि कोविड नियमों का पालन करते हुए कुंभ अपनी अवधि तक जारी रहेगा। बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। सीएम ने कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड: युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिवार में मचा कोहराम

कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरकत में आई प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तराखंड में रात साढ़े 10 से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। इसके अलावा सार्वजनिक वाहनों में अब अधिकतम 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठाई जा सकेंगी। वहीं कोचिंग संस्थानों, स्वीमिंग पूल और स्पा आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है। भीड़ वाले स्थानों के लिए भी 50 प्रतिशत का नियम लागू किया गया है। वहीं, अब तक सिर्फ देहरादून के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह रात 10.30 से सुबह पांच बजे तक यह लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की युवती से गैंगरेप, पहले बनाया अश्लील वीडियो फिर भाई-भतीजों को परोस दी प्रेमिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here