Home उत्तराखंड कांवड़ यात्रा: पुलिस ने हरिद्वार में निकाला फ्लैग मार्च, आसामाजिक तत्वों को...

कांवड़ यात्रा: पुलिस ने हरिद्वार में निकाला फ्लैग मार्च, आसामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर आसामजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। कांवड़ मेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हरिद्वार में देवपुरा चौक से फ्लैग मार्च की शुरूआत हुई। ज्वालापुर, बहादराबाद, रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर, इमलीखेड़ा, कलियर, धनौरी होते हुए प्रेमनगर चौक हरिद्वार में इसका समापन हुआ। मार्च में पूरे जिले की पुलिस, कांवड़ मेले में तैनात पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स, यातायात पुलिस, सीपीयू के जवान शामिल हुए।

कांवड़ मेले में हर दिन शिवभक्तों की भीड़ बढ़ रही है। आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रियों का आंकड़ा एक करोड़ पार करेगा। इसलिए भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही आतंक निरोधक दस्ता भी कांवड़ मेले में तैनात है। मेले में कानून व शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए सोमवार को दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश दिया गया कि कांवड़ मेले में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो कड़ी कार्रवाई तय है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here