Home उत्तराखंड उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में “ग्राम स्वराज अभियान” के तहत पेट्रोलियम और...

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में “ग्राम स्वराज अभियान” के तहत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मनाया आज उज्ज्वल दिवस!

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ल्वारा गांव, सिला बामन गांव, ब्लॉक रुद्रप्रयाग, ब्लॉक अगस्तमुनी, मायाली, ब्लॉक ऊखीमठ में इसी 20 अप्रैल को यानी आज 6 एलपीजी पंचायत आयोजित की गयी। जहाँ पड़ोसी क्षेत्रों से 3000 से अधिक महिलाएं एक साथ आयी वही आज PMUY (पीएमयूवाई) के अन्तर्गत 113 से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए। PMUY के तहत 05.05.2018 तक क्रमशः अगस्तमुनी ब्लॉक और ऊखीमठ ब्लॉक में 2 गांवों: सिला- बामन और ल्वारा को निर्धूम बनाया बनाये जाने का संकल्प लिया गया।

विधायक केदारनाथ, श्री मनोज रावत, डीएसओ रुद्रप्रयाग श्री के एस कोहली, ग्राम प्रधान सिला बामन राजेशरी देवी, ब्लॉक प्रमुख श्री आलोक रोहतंग, ब्लॉक प्रमुख श्री संत लाल, नगर पंचायत अध्यापक रीता जी, ग्राम प्रधान ल्वारा गांव कैलाश पुरोहित, बीजेपी अध्यक्ष श्री विजय कपरुवान सहित कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया।

उज्ज्वल दिवाओं को चिह्नित करने के लिए हुई महत्वपूर्ण गतिविधियां : 

एलपीजी पंचायतों का संगठन; लाभार्थियों के लिए नए कनेक्शन का वितरण; उज्ज्वल की विस्तारित श्रेणियों के लिए पीएमयूवाई श्रेणियों और केवाईसी रूपों के संग्रह की व्याख्या करना आदि शामिल हैं ।

एलपीजी पंचायत की सामुदायिक बैठक में एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए दिए गये एक मंच के रूप में कार्य करेगी, बातचीत और इन चीजों के प्रयोगों को बढ़ावा, साथ ही वे अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे। हर एलपीजी पंचायत का उद्देश्य पड़ोसी क्षेत्रों से करीब 500 महिलाओं को एक साथ लाना है, इस प्रकार उज्ज्वला एलपीजी उपयोगकर्ताओं के लिए एलपीजी का सुरक्षित रूप से उपयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी साझा करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, पर्यावरण और सशक्तिकरण जैसे कई लाभों के संदेश को फैलाने के लिए कोशिश करना है। जिन महिलाओं ने एलपीजी के साथ खाना पकाने के लाभों का अनुभव किया है, वे अब अन्य महिलाओं के विश्वास को बढ़ा सकते हैं।