Home उत्तराखंड उत्तराखंड: गाँव में कच्ची शराब बनाते समय गैस लीक, पिता व दो...

उत्तराखंड: गाँव में कच्ची शराब बनाते समय गैस लीक, पिता व दो पुत्र समेत चार लोगों की मौत

ऊधमसिंहनगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। ऊधमसिंहनगर जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया में निर्माणाधीन मकान में केमिकल से शराब बनाने के दौरान गैस लीक हो गई। गैस लीकेज के कारण पिता और उसके दो जवान बेटों रुद्रपुर मालधन निवासी मेहमान की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। राजपुर केसरिया निवासी राजेंद्र सिंह काफी समय से कच्ची शराब बनाने का धंधा करता था। अपने निर्माणाधीन मकान में उसने तहखाना और सुरंग का निर्माण करा लिया, जहां वह कच्ची शराब बनाता था। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन में घर को बना दिया कोठा, पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 6 लोग किये गिरफ्तार…

सोमवार की देर रात किसी ग्राहक के पहुंचने पर राजेंद्र का बेटा हरकेश तहखाने से शराब लेने के लिए चला गया। वह लौटकर नहीं आया तो दूसरा बेटा प्रीतम उसे देखने चला गया। वह भी नहीं लौटा तो राजेंद्र तहखाने में चला गया। उसके भी नहीं लौटने पर राजेंद्र का मौसेरा भाई ऊधमसिंह नगर का माल धन निवासी रमेश तहखाने में गया। कई घंटे तक परिवार के लोग सहमे हुए उनकी प्रतीक्षा करते रहे। बाद में हिम्मत जुटाकर वे नीचे पहुंचे तो चारों को बेसुध देख उनकी चीख निकल पड़ी। तब तक गैस का प्रभाव कम हो गया था। आनन-फानन वे चारों को धारक नगला स्थित अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: नाबालिग लड़के को बुलेट चलानी पड़ी भारी, सीपीयू ने काटा 28500 रुपये का चालान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here