Home उत्तराखंड उत्तराखंड के लाल करनवीर कौशल का शानदार दोहरा शतक, जानिये इनके कड़े...

उत्तराखंड के लाल करनवीर कौशल का शानदार दोहरा शतक, जानिये इनके कड़े संघर्ष की कहानी

जबसे उत्तराखंड की टीम को बीसीसीआई से मान्यता मिली है और उसके बाद जबसे टीम उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉपी में खेलना शुरू किया है तबसे उत्तराखंड के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक टीम टेबल में अंकों के हिसाब से सबसे ऊपर के पायदानों पर खडी है। इसी कड़ी में कल यानी 6 अक्टूबर को उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मैच खेला गया जहाँ गुजरात के गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम में सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की सलामी जोड़ी करनवीर कौशल और विनीत सक्सेना ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 296 रनों की साझेदारी की इसके बाद सौरभ चौहान ने करनवीर के साथ साझेदारी करते हुए टीम स्कोर को 335 के पार पहुँचाया और अंत में 50 ओवरों में टीम उत्तराखंड का स्कोर 366 रन हो गया था।

इस इनिंग में सबके आकर्षण का केंद्र रहे उत्तराखंड के बल्लेबाज करनवीर कौशल जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए उत्तराखंड की तरफ से पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है। क्यूंकि अपनी पारी के दौरान 135 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने शानदार 202 रों बनाए है| इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी सिक्किम की थी तो उनकी पूरी टीम 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और इस तरह से उत्तराखंड ने ये मैच 199 रनों के बड़े अंतर से जीता। करनवीर को उनके शानदार दोहरे शतक के कारण मेन ऑफ़ थे मैच के खिताब से भी नवाजा गया अपनी पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के भी लगाये।

करनवीर कौशल को ये सफलता यूँ ही नहीं मिली बल्कि इसके पीछे उनके कड़ी मेहनत का राज छुपा है। करनवीर मूल रूप से देहरादून के रहने वाले थे पर क्यूंकि उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली हुई थी तो उन्होंने 8 साल पहले पडोसी राज्य उत्तरप्रदेश का रुख कर लिया था, और  उत्तरप्रदेश की टीम में चयन के लिए करनवीर ने कड़ी मेहनत की थी। साल 2016 में यूपी की टीम से टी-20 केंप में भी हिस्सा लिया था जहाँ उन्होंने एक मैच में 16 गेंदों में 48 रन भी बनाए थे इसके अलावा जब उन्हें एक पारी में 9वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया उस पारी में भी उन्होंने 8 गेंदों में तबाड़तोड़ 22 रन बनाए थी पर इस सबके बावजूद भी उनका टीम में चयन नहीं हो पाया था। करनवीर के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की खबर तब आयी जब बीसीसीआई से उत्तराखंड को मान्यता मिल गयी थी इसके बाद उन्होंने वापस उत्तराखंड का रुख किया और अब अपने शानदार प्रदर्शन की बदोलत वो उत्तराखंड को जीत पर जीत दिला रहे हैं। आपको बता दें अब तक करनवीर कौशल उत्तराखंड के लिए तीन शतक लगा चुके हैं इस मैच से पहले उन्होंने पुदुच्चेरी के खिलाफ 101 रन और मिजोरम के खिलाफ 118 रन बनाए थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here