Home उत्तराखंड उत्तराखंड में यहाँ से हो रही थी देशभर में नकली दवाओं की...

उत्तराखंड में यहाँ से हो रही थी देशभर में नकली दवाओं की सप्लाई, ढाई करोड़ की दवा सीज

उत्तराखंड में रुड़की से प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने नकली एंटीबायोटिक पकड़ी है। बरामद दवाओं की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है। छह आरोपियों को हिरासत में लेकर दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। प्रशासन  ने फैक्ट्री, गोदाम और दफ्तर को सील कर दिया गया है। यह नकली एंटीबायटिक लगभग पूरे देश में सप्लाई हो रही थी। औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर रुड़की में एक गोदाम में नकली दवाओं की पैकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: लव मैरीज की जिद पर पिता ने दी प्रेमी को मारने की सुपारी, 5 लाख में हुआ था सौदा

उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में इनका नेटवर्क चल रहा है। काफी समय से नकली दवाओं की खेप सप्लाई हो रही थी। इस पूरे नेटवर्क से कितने लोग जुड़े हैं, इसकी जांच होनी अभी बाकी है। इस धंधे में कितने सफेदपोश शामिल हैं, इससे भी पर्दा उठाना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती होगा। इससे पहले भी मुकदमा दर्ज होने के बाद इस नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपितों पर कार्रवाई करने में पुलिस हाथ खड़े कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: चमोली गढ़वाल: मकान गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत, माँ हायर सेंटर रेफर

देहरादून से आयी विभागीय टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल और सिविल लाइंस पुलिस ने गोदाम में छापा मारा। वहां पर तीन लोग दवा की पैकिंग कर रहे थे। टीम ने दवाओं की जानकारी जुटाई तो जिस नाम से दवा की पैकिंग की जा रही थी वह फैक्ट्री विभागीय अभिलेखों में कहीं दर्ज ही नहीं थी। गोदाम से करीब एक करोड़ की नकली एंटीबायटिक पकड़ी गई। टीम को पता चला कि गोदाम के साथ एक दफ्तर भी चल रहा है। टीम ने वहां छापा मारा। दफ्तर से दवाओं के सैंपल आदि बरामद किए गए हैं। दफ्तर में मास्टर माइंड बैठा था। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित चारों को हिरासत में ले लिया। मास्टर माइंड ने आर्दश नगर में ही एक अर्पाटमेंट में फ्लैट लिया था। उसमें भी छापेमारी की गई। वहां से सप्लाई किए जाने वाले दस्तावेज, लैपटॉप आदि बरामद किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here