Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पथरी के इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजन बोले-बेटे के...

उत्तराखण्ड: पथरी के इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजन बोले-बेटे के आने के बाद उठेगा शव

बागेश्‍वर में निजी अस्पताल में सोमवार की शाम बुजुर्ग की मौत । शव अब भी निजी अस्पताल में ही है। परिजनों का कहना है कि मुम्बई में मृतक का बेटा काम करता है। उसके आने के बाद ही शव उठाया जाएगा। वहीं मामले में पोस्टमाटर्म के लिए दो डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। उम्मीद है कि दोपहर तीन बजे के बाद पोस्टमार्टम होगा। सोमवार को जिला मुख्यालय के पास स्थित एक निजी अस्पताल में कनस्यारी, गरुड़ से 60 वर्षीय गंगा सिंह निवासी पथरी का इलाज कराने पहुंचे। जब वह अस्पताल में पहुंचा तो सामान्य परीक्षण के बाद दोपहर तीन बजे उसे पित्त की थैली में पथरी के आपरेशन के लिए आपरेशन थियेटर ले जाया गया। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटना शुरू कर दिया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: त्रिवेंद्र सिंह रावत 4 बजे होंगे मीडिया से रूबरू, ये हो सकते है राज्य के अगले सीएम

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख निजी अस्पताल के प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित भीड़ नही मानी। उनका कहना था जब तक कार्रवाई नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मृतक का शव भी निजी अस्पताल में ही पड़ा हुआ है।परिजन कार्रवाई होने तक शव नही उठाने की चेतावनी दे रहे है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक खष्टी बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी की तहरीर नही मिली है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। पहले अस्पताल परिसर से भीड़ को हटाया जा रहा है। वहीं निजी अस्पताल प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की गई। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: देवभूमि का एक और जवान शहीद, पैतृक घाट पर हुआ अंतिम संस्कार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here