Home उत्तराखंड सल्ट उपचुनाव: बीजेपी विधायक के निधन से सीट खाली, जानिये कांग्रेस-बीजेपी के...

सल्ट उपचुनाव: बीजेपी विधायक के निधन से सीट खाली, जानिये कांग्रेस-बीजेपी के नए उम्मीदवार

बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। महेश जीना को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ये सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली है। महेश जीना सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं। महेश जीना को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर बधाई दी है। भाजपा में जहां महेश जीना को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली पर दांव खेला है। बता दें कि महेश जीना दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं। जबकि कांग्रेस की गंगा पंचोली पूर्व में भी यहां से अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आर्मी परीक्षा के लिए जा रहे युवाओं की गाड़ी देर रात खाई में गिरी, 1 मौत 11 घायल

सल्ट सीट भाजपा के ही खाते में थी और यहां से सुरेंद्र सिंह जीना विधायक थे। बीते दिनों बीमारी के चलते उनकी मौत होने से ये सीट खाली चल रही है। भाजपा जहां अपने दबदबे वाली इस सीट पर फिर से काबिज़ होना चाहती है, वहीं कांग्रेस इस सीट को किसी भी तरह अपनी झोली में डालना चाहती है।  हालांकि ये पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्य में अब तक हुए अन्य उपचुनाव की तरह इस बार भी सहानुभूति का दांव खेलेगी, लेकिन इसी सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चुनाव लड़ाने तक की चर्चाएं आम रहीं। आखिरकार होली के दिन इंतज़ार खत्म हुआ और भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें: देहरादून: हिंदु युवा वाहिनी ने मंदिरों में लगाये बैनर, लिखा- ‘यहां गैर हिंदुओं का आना प्रतिबंधित’

इस सीट से गंगा 2017 में भी कांग्रेस की प्रत्याशी थी। उन्होंने भाजपा प्रतयाशी को कड़ी टक्कर दी थी और केवल करीब 3000 वोटों के अंतर से चुनाव हारीं थीं। सुरेंद्र जीना को तब 21,581 वोट मिले थे, जबकि गंगा पंचोली ने 18671 वोट लिए थे। वह 2904 वोटों से चुनाव हार गई थीं। सल्ट उपचुनाव को 2022 विधानसभा का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के यह पहला उपचुनाव है। इसलिए इसे उनकी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। सल्ट विधानसभा के मतदाता ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे। पहली बार ऐसा होगा कि चुनाव में मतदाताओं को वोटिंग और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले हाथों में दस्ताने पहनने होंगे। निर्वाचन आयोग ने यह प्रावधान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से रोकथाम करने के उद्देश्य से किया है।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में महापाप, पहाड़ में बैंक से आ रही युवती के साथ दुष्कर्म


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here