Home उत्तराखंड देहरादून स्टेडियम में बनेगा इतिहास, फटाफट टिकेट बुक कर लीजिये, 3 जून...

देहरादून स्टेडियम में बनेगा इतिहास, फटाफट टिकेट बुक कर लीजिये, 3 जून से चढ़ेगा इंटरनेशनल टी-20 का पारा

देहरादून के राजीव गांधी  इंटरनेशनल स्टेडियम से अब आशंकाओं के बादल छंट चुके हैं क्यूंकि अब ये पक्का हो चुका है कि आगामी 3 जून को उत्तराखंड का ये स्टेडियम पहले टी-20 मैच का गवाह बनेगा और ये पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में होने वाला पहला अन्तराष्ट्रीय मैच होगा। पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार इस पर गम्भीरता से प्रयास कर रही थी और काफी समय बाद ही सही पर उनकी मेहनत रंग ला गयी है।

देहरादून में पहली बार अन्तराष्ट्रीय टी-20 सीरिज का आयोजन किया जाएगा, इस सीरिज के मैच 3 जून, 5 जून और 7 जून को यहाँ खेले जायेंगे। इस सीरिज में अफगानिस्तान का सामना होगा मजबूत बांग्लादेश से जो पिछले 3-4 सालों से क्रिकेट में बड़े बड़े उलटफेर करती आ रही है। पिछले काफी समय से अफगानिस्तान की टीम अपने लिए भारत में होमग्राउंड खोज रही थी और अंत में उनकी तलाश देहरादून के इस खुबसूरत राजीव गांधी  इंटरनेशनल स्टेडियम पर आकर पूरी हुई थी। जिसके बाद अफगानिस्तान ने बीसीसीआई से गुहार लगायी थी कि इस ग्राउंड को उनका होमग्राउंड के रूप में मान्यता मिले और फिर बीसीसीआई ने भी इसके लिए हरी झंडी दिखा दी थी।

यही कारण है कि अब देहरादून के इस ग्राउंड में अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहली बार आमने-सामने होंगी| अफगानिस्तान की टीम 18 मई को ही देहरादून पहुँचने वाली है और यहाँ प्रेक्टिस मैच खेलेगी जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, और दूसरी और बांग्लादेश की टीम 29 मई को देहरादून पहुंचेगी। इस खबर के बाद से पूरे प्रदेश के खेलप्रेमियों में उत्साह की एक अलग ही लहर है और वो अब इन्तेजार कर रहे हैं कब से इन टिकटों की बुकिंग शुरू होती है और एक बात तो तय है की तीनों दिन यहाँ हाउसफुल के बोर्ड देखने को मिलेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here